Monday, July 12, 2010

श्री भगवन जगदीश (जग्गनाथ ) रथयात्रा की हार्दिक शुभकामनाये


महामना
मालवा की धरती उत्सवो तथा उल्लास की धरती है / जहाँ पुरे वर्ष भिन्न - भिन्न प्रकार के व्रत - त्यौहार-उत्सव मनाये जाते है / जिसमे सभी जाति - धर्मं के माननेवाले पुरे दिल से भाग लेते है / उज्जैन शहर के कार्तिक चौक में स्थित भगवान श्री जगदीश (जग्गनाथ ) का मंदिर वैसे तो सभी धर्मावलम्बियों की आस्था का केंद्र है, परन्तु श्री चन्द्रवंशीय खाती समाज के आराध्य देव भगवान जगदीश प्रतिवर्ष आषाड़ शुक्ल द्वितीया को बड़े भाई बलभद्र तथा बहिन सुभद्रा के साथ रथ पर विराज कर नगर भ्रमण पर जाते है / भगवान जगदीश की इस रथयात्रा की शोभा देखते ही बनती है / जिस तहर महाराज महाकाल अपनी प्रजा को दर्शन देते है, वैसे ही भगवान जगदीश अपने भक्तो को दर्शन देते है / इस रथ यात्रा में हाथी-घोड़े-ऊट, ढोल-ताशे, बैंड-बाजे, भजन मंडलियाँ, अखाड़े आदि अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर भगवान जगदीश को रिझाते है / दोपहर में शुरू होकर यात्रा मध्य रात्रि पुनः मंदिर पर पहुचती है, जहाँ भगवान की महा आरती होती है / इस महायात्रा में पुरे मालवांचल से श्रद्धालु पधारते है / इस महायात्रा का संचालन अखिल भारतीय शत्रीय चन्द्रवंशीय खाती समाज द्वारा किया जाता है /

मै जनमानस से निवेदन करता हो की इस रथयात्रा में पधार कर भगवान जगदीश का दर्शन कर जीवन को सफल बनावे /

जीतू जिरती

No comments:

Post a Comment