आदरणीय आडवानी जी,  मंच पर विराजित मेरे सहयोगी मित्र और साथी प्रतिनिधिगण,
नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह पहली बैठक है . सर्वप्रथम कार्यकारिणी में निर्वाचित सभी सदस्यों को में बधाई देता हूँ 
और आपकी सफलता की कामना करता हूँ . भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य होना कोई छोटी बात नहीं है .
यह हम सभी के लिए एक अवसर है भारतीय जनता पार्टी के मिशन को समर्पीत कार्यकर्ताओं के रूप में लिए खुद 
को साबित करने का 
मैंने हमेशा अपने कार्यकर्ताओ से अपील की है की वे स्व प्रेरणा से कार्य करे किसी से आदेश या निर्देश लेने 
की प्रतीक्षा न करे  लोगो की शिकायतों को निपटाने के लिए काम शुरू करे
मै आपसे निवेदन करता हूँ की स्वयं की शक्ति को पहचाने  जनता की कसौटी पर स्वयं को परखे
जनता की परेशानियों और आकांशाओ से संवेदनाये रखे  पार्टी की विचारधारा को स्पष्ट रूप से जनता के सामने रखे 
राजनीतिक सक्रियता के चरित्र में परिवर्तन आ रहा है
आइये हम इस बदलाव को आपनाने की कोशिश करे और यह तभी संभव है जब आप अपनी राजनितिक सक्रियता के 
माध्यम से स्वयं को सशक्त करे, जब आप सशक्त होंगे पार्टी स्वयमेव ताकतवर हो जाएगी 
एक बार फिर, मैं आपको बधाई देता हूँ शुभकामनाये देता हूँ

 
No comments:
Post a Comment