भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव-नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग ठाकुर (सांसद) ने आज अपना कार्यभार संभाला। अलग-अलग प्रातों से आये हजारों की संख्या में आये कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। कार्यालय में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है और मैं अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर यह प्रयास करूंगा कि इस दायित्व को सफलतापूर्वक अंजाम दे सकूं।
 
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा वर्ग देश का सर्वश्रेष्ठ संसाधन है और देश की अभी तक कोई स्पष्ट राष्ट्रीय युवा नीति नही है। उन्होंने सरकार से मांग कि एक राष्ट्रीय युवा नीति बनाई जाये  जिससे कि युवाओं की क्षमता और उधमता को देश के विकास में लगाया जा सके और भारत एक महान देश बने। यह भी चिंता का विषय है कि आम आदमी अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, अफसर इत्यादि बनाना चाहता है परन्तु राजनीतिज्ञ नहीं। भारतीय जनता युवा मोर्चा समाज में स्वच्छ राजनीति स्थापित करेगा ताकि हमारे युवा वर्ग को सक्रिय राजनीति में सार्थक भूमिका निभाने का अवसर मिल सके। इस तरह युवा ऊर्जा का लाभ देश के विकास की प्रक्रिया को मिल सके।
 
इस उदेश्य हेतु श्री अनुराग ठाकुर ने एक नया मंत्र युवा समाज को प्रेरित करने हेतु दिया-
 
सेवा, संघर्ष और बलिदान।
युवा मोर्चा की पहचान॥
 
इस उदघोष के होते ही, सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्ण जोश और उत्साह के साथ इसका समर्थन किया और इस मंत्र को लेकर कार्य करने का संकल्प लिया। 
 
इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, श्री रामलालजी, श्री अनंत कुमार जी, श्री रविशंकर प्रसाद जी, श्री जे0पी0 नड्डा जी, श्री नवजोत सिंह सिध्दू एवं पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अमित ठाकर जी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
 
                                                                            (श्याम जाजू)
                                                                          मुख्यालय प्रभारी
Courtesy : www.bjp.org

 
No comments:
Post a Comment