Thursday, July 15, 2010

धन्यवाद्

धन्यवाद् देना बेमानी लगता है / भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा विचार प्रवाह है, जिसे छूता है वह बहने लगता है / मालवी में एक कहावत है " पावना भेले पई, ने राम करे सो सई" / यदि मुझ पर विश्वास किया है तो में भी विश्वास दिलाता हूँ की युवा शक्ति को जिस दिशा में ले जाने का स्वप्न हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने देखा है, उसकी परिणिति के लिए जी जान लगा दूंगा /
मै ह्रदय से आभारी हूँ हमारे राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेतृत्व का जिन्होंने मुझ पर विश्वास करके प्रदेश के युवाओ की जिम्मेदारी मुझ पर सौपी है और साथ ही साथ मेरे सभी युवा मित्रो से निवेदन करता हूँ की मेरे साथ कंधे से कन्धा मिला कर हमें हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री जी के स्वर्णिम मध्यप्रदेश के स्वप्न को साकार करना है / तो आइये हम सभी संकल्प लेते है की आज से ही समृद्ध एवं विकसित मध्यप्रदेश के स्वप्न को साकार करने के लिए कमर कस ले /

जीतू जिराती

2 comments:

  1. हम सभी युवा आपके साथ आपके नेतृत्व में मध्य प्रदेश को स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाने के माननीय शिवराज सिंह के सपने को साकार करने के लिए तैयार है.आपके मार्गदर्शन में हम सभी युवा मध्य प्रदेश को नई पहचान दिलाएंगे ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है. आपके आदेश की प्रतीक्षा में.............
    आकाशदीप गुप्ता
    जबलपुर मध्य प्रदेश

    ReplyDelete
  2. Dear jitu this is ishwaqr patel fr maharashtra..
    I missed ur birthday & wishes rally for in the honour of president of bhartiya janta yuva morcha.Before leaving bijalpur i was talk to you about my problems but oyui did not respopns that time .
    Ishwar patel

    ReplyDelete